इटावा. उपखंड के खातौली थाना इलाके में एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस घटना में दो आरोपियों ने बालिका को घर पर अकेला पाकर उसके घर में प्रवेश किया और दुष्कर्म किया. इस घटना का वीडियो भी उन्होंने बना लिया और बालिका को वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वीडियो वायरल करने की धमकी:मामले की जांच इटावा डीएसपी श्योजीलाल मीणा कर रहे हैं. इस मामले में इटावा डीएसपी श्योजीलाल मीणा का कहना है कि थाना इलाके के गांव में 17 वर्षीय नाबालिग अपने घर पर शुक्रवार दोपहर अकेली थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले दो लड़के उसके घर पर प्रवेश कर गए. दोनों लड़कों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. बालिका के साथ जबरन गलत काम किया गया.