कोटा. शहर पुलिस ने दुष्कर्म के अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं भीमगंज मंडी थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार कुन्हाड़ी क्षेत्र में आरोपी 17 वर्षीय छात्रा को बहला-फुसला कर साथ ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में छात्रा के परिजनों ने कुन्हाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.