राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: कोटा के कैथून में कांग्रेस के 25 में से 18 प्रत्याशी जीते, भाजपा 6 पर ही सिमटी - कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह

कैथून नगर पालिका चुनाव परिणाम में कांग्रेस का दबदबा नजर आ रहा है. ऐसे में कांग्रेस के पास ज्यादा सदस्य हैं. चुनाव में वर्तमान चेयरमैन कांग्रेस की आईना महक भी अपने वार्ड 19 से दोबारा जीतकर पार्षद बनी है. भाजपा केवल 6 वार्डों पर ही जीत दर्ज कर पाई है. वहीं एक वार्ड पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की है.

नगर निकाय चुनाव 2019, Municipal elections 2019

By

Published : Nov 19, 2019, 10:29 AM IST

कोटा.कोटा के कैथून नगर पालिका चुनाव का परिणाम मंगलवार को आ गया है. जिसमें कांग्रेस का दबदबा देखने को मिल रहा है. ऐसे में कांग्रेस के 25 में से 18 प्रत्याशी जीत चुके है. ऐसे में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है, क्योंकि बोर्ड बनाने के लिए 13 प्रत्याशियों का बहुमत चाहिए. ऐसे में कांग्रेस के पास ज्यादा सदस्य हैं. चुनाव में वर्तमान चेयरमैन कांग्रेस की आईना महक भी अपने वार्ड 19 से दोबारा जीतकर पार्षद बनी है. भाजपा केवल 6 वार्डों पर ही जीत दर्ज कर पाई है. वहीं एक वार्ड पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की है.

कैथून में कांग्रेस के 25 में से 18 प्रत्याशी जीते

कांग्रेस का दुबारा बोर्ड बनने के बाद पूरे कैथून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. जगह-जगह आतिशबाजी की जा रही है और कार्यकर्ता खुशी से सड़कों पर झूम रहे हैं. खुशी की लहर में सड़कों पर यह कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. मुख्य बाजारों में जुलूस निकाला जा रहा है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता इसे ऐतिहासिक जीत बता रहे है.

पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: डीडवाना नगर पालिका के चुनाव की मतगणना शुरू...

ये है जीते प्रत्याशी

  • वार्ड नंबर 1 से बीजेपी के संदीप कुमार
  • वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस के साजिद परवेज
  • वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस की सफीकन रुबीना
  • वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस के जफर हुसैन
  • वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस की फरजाना
  • वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस की शाकीरा बानो
  • वार्ड नंबर 7 में कांग्रेस के एहसान अली
  • वार्ड नंबर 8 में कांग्रेस की शमीम
  • वार्ड नंबर 9 में भाजपा के निजाम में केवल 3 वोटों से जीते हैं.
  • वार्ड नंबर 10 में बीजेपी की गायत्री शर्मा दोबारा पार्षद बनी है.
  • वार्ड नंबर 12 से निर्दलीय राजकुमार
  • वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस के जिया उर्रहमान
  • वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस की तस्लीम बानो
  • वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस के मसूद अली अंसारी
  • वार्ड नंबर 16 से कांग्रेस के भीम ब्रहमभट्ट
  • वार्ड नंबर 17 से बीजेपी के राकेश कुमार
  • वार्ड नंबर 18 से कांग्रेस की शकीला बानो
  • वार्ड नंबर 19 से कांग्रेस की आईना महक
  • वार्ड नंबर 20 से बीजेपी के इंसाफ अली
  • वार्ड नंबर 21 से बीजेपी की अनिता
  • वार्ड नंबर 22 से कांग्रेस के मोहम्मद इरशाद
  • वार्ड नंबर 23 से कांग्रेस के अब्दुल कलाम
  • वार्ड नंबर 24 से कांग्रेस की हलीमा बानो
  • वार्ड नंबर 25 से कांग्रेस के जमील अहमद

ABOUT THE AUTHOR

...view details