कोटा. जिले के ग्रामीण इलाके में एक लड़के पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत का मामला सामने आया है. यह भेड़ बकरियों को चराने के लिए जंगल में घूम रहा था, तभी अचानक उस पर बिजली गिर गई. इसकी जानकारी उसके मिलने वालों को चली, तब उसे लेकर में अस्पताल गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया. यह बच्चा 17 साल का था, जो कि मूलत भीलवाड़ा का निवासी है. पुलिस ने इस संबंध में मर्ग दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है.
मामले की जानकारी देते हुए कैथून थाना एसएचओ महेंद्र मारु ने बताया कि सोनू भील जो कि 17 वर्ष का है और भीलवाड़ा जिले का मूल निवासी है. वह कोटा से कैथून थाना इलाके के राजपुर के जंगलों में अपने पूरे परिवार के साथ भेड़ बकरियों को चराने के लिए आया हुआ है. यह लोग डेरा बनाकर एक जगह पर रुके हुए हैं. यहां से सोनू भील की बकरियों और भेड़ों को लेकर जंगल में गया था. तभी अचानक तेज बारिश और ओले गिरना शुरू हुए, इसी दौरान बिजली उस पर आकर गिर गई. यह बिजली का करंट एक सेकेंड के लिए उसके ऊपर लगा, जिससे वह झुलस गया. उसके पूरे कपड़े भी जल गए और वह जंगल में ही गिर गया.