कोटा.कोटा में कोरोना वायरस के मरीज लगाता बढ़ते ही जा रहें हैं. वहीं जिले में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का उपचार के दौरान मौत हो गई. नए मरीजों को मिलाकर कोटा में अबतक कोरोना का आंकड़ा 905 पर पहुंच गया है.
वहीं मौत की संख्या भी 30 हो गई है. वहीं मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर सुशील के अनुसार 13 जुलाई को कैथून निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति 1 बजे के करीब दोपहर में उसके परिजन अस्पताल लेकर आए थे. जिसको चिकित्सकों ने तुरंत भर्ती कर दिया.
बता दें कि मरीज को इसको खांसी, जुखाम और सांस लेने में तकलीफ थी. ऐसे में मरीज को सीधा मेडिकल अस्पताल के आईसीयू में चिकित्सकों ने रख दिया. जिसके बाद उसकी कोरोना की जांच करवाई गई. जिसमें वह पॉजिटिव आया. गुरुवार शाम 7 बजे उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में मरीज की मौत हो गई.
स्टेशन मास्टर भी पॉजिटिव..
कोटा में रेलवे कार्मिक भी लगातार पॉजिटिव आ रहे हैं. इनमें 48 वर्षीय स्टेशन मास्टर भी कोरोना वायरस से ग्रसित है. जिसके बाद कोटा रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया है. इसके बाद उनके साथ ड्यूटी कर रहे साथ कार्मिकों के सैंपल करवाए गए हैं. साथ ही बाहर से सफर कर आने वाले 37 वर्षीय बकरा मंडी निवासी का भी कोरोना सैंपल रेलवे स्टेशन पर लिया गया है. पॉजिटिव मरीजों में कोटडी, सरस्वती कॉलोनी, श्रीपुरा, महावीर नगर, भामाशाह मंडी, टीचर कॉलोनी, बकरामंडी, सजिदेहड़ा व बालिता रोड निवासी शामिल हैं.
पढ़ें:जयपुर: पुलिस ने नुक्कड़ नाटक के जरिए कोरोना से बचाव और सड़क सुरक्षा का दिया गया संदेश
18 मरीजों को अस्पताल से किया डिस्चार्ज..
मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल से उपचार के बाद मरीजों को तुरंत डिस्चार्ज भी किया जा रहा है. इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल से गुरुवार को अट्ठारह मरीजों को दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दी गई है. जबकि अस्पताल में अब तक 830 मरीजों को रिचार्ज किया जा चुका है. जिनमें कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ के है. इसकी एवज में अस्पताल में 1039 मरीज भर्ती हुए थे. वहीं अस्पताल में एक्टिव पॉजिटिव मरीज 99 हैं.
कोटा में कोरोना विस्फोट के साथ राहत भरी खबर..
कोटा में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. वहीं न्यू मेडिकल कालेज में एक सप्ताह पहले पुरानी बिल्डिंग को एसएसबी सेंटर बनाया था. जंहा पिछले दो दिनों में 78 के करीब पॉजिटिव मरीज भर्ती किये गए थे. वहीं अभी 150 मरीज कोरोना संक्रमित भर्ती है. जिसमें 100 मरीज एक्टिव हैं, बाकी के मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए निगरानी में रखा गया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील ने बताया कि न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल एसएसबी सेंटर से एक सप्ताह पूर्व पुरानी बिल्डिंग में कॉविड 19 सेंटर प्रारंभ किया था. तब से आज तक लगातार कोरोना संक्रमित पेशेंट का आने का सिलसिला जारी है.
उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द संक्रमितों को तुरंत उपचार कर नेगेटिव आने पर उनको घर भेजा जाए. जिसपर न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन काफी हद तक सफल भी रहा है. अस्पताल अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंस की पालना करें. उन्होंने कहा कि फिलहाल न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 600 बेड की क्षमता है और अभी यदि 300 के करीब पेशेंट आ जाएं तो उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर अस्पताल में रखकर उनका उपचार किया जा सकता है. चिकित्सा विभाग की नई व्यवस्था के चलते अब लोग खुद चलकर अपनी जांच करवाने पहुंच रहे हैं. लोगों की जागरूकता के चलते ही हमको कोरोना वायरस की चेन तोड़ने में जरूर सफल हो पाएंगे.