राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा : दो शातिर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...14 लाख का सोना लेकर हुए थे फरार - kota

कोटा में दो शातिर ठग ज्वेलरी का व्यवसाय करने के बहाने से ज्वेलरी के कारीगर से 14 लाख रुपए का सोना लेकर फरार हो गए. जिनको पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है.

दो शातिर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 16, 2019, 10:48 AM IST

कोटा.राजस्थान के कोटा में गुजरात से आए दो शातिर ठग ज्वेलरी के कारीगर से 14 लाख रुपए का सोना ठग कर फरार हो गए थे. जिसकी सूचना जवाहर नगर थाना पुलिस को दी गई थी. वहीं पुलिस ने दोनों शातिर ठगों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया.

दो शातिर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि आरोपी शैलेश उर्फ सतीश और आबिद उर्फ भूरा ने कोटा के तलवंडी इलाके में फर्जी तरीके से दुकान किराए पर ली. और ज्वेलरी का व्यवसाय करने के बहाने से ज्वेलरी के कारीगर को ठग लिया. दोनों शातिर ठगों ने पहले ज्वेलरी कारीगर से 2 लाख रुपये के जेवर बनवाएं. उसके बाद कारीगर पर विश्वास जमाने के बाद दोनों ठगों ने करीब 14 लाख रुपये के जेवर बनवाएं और जेवर लेने के बाद दोनों फरार हो गए.

मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों की भाषा के बारे में समझते हुए. दोनों आरोपियों को गुजरात के राजकोट से धर दबोचा लिया. पुलिस ने 14 लाख रुपए की सोने की ज्वेलरी भी बरामद कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details