रामगंजमंडी/कोटा. सातलखेड़ी कस्बे में शनिवार को एक 13 वर्षीय बालक रामगंजमंडी-सुकेत मार्ग से अपनी साइकिल से कुदायला की ओर जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे पानी से भरे टैंकर ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. जहां घायल बालक को लोगों ने रामगंजमंडी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया.
हादसे में 13 साल के बच्चे की मौत सुकेत थाने के सातलखेड़ी कस्बे में वार्ड नंबर 22 के अक्षय पुत्र मुकेश बैरवा उम्र 13 साल के रूप में बालक की शिनाख्त हुई है. घटना के बाद चालक टैंकर को मौके से फरार हो गया है. बालक के शव को रामगंजमंडी अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया. डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर बालक के शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया. बालक की मृत्यु की खबर सुन पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई.
पढ़ें:सीकर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार बालक के पिता बालक के लिए चार दिन पहले ही साइकल खरीद कर लाए थे. उनको क्या पता था कि साइकल उसकी जान ले लेगी । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जारी किया. जानकारी के अनुसार बालक के पिता बालक के लिए चार दिन पहले ही साइकल खरीद कर लाए थे.
35 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा सहित हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार
छबड़ा (बारां).छीपाबड़ोद पुलिस न गश्त के दौरान पीथपुर घाटी के पास कोलुखेडा कच्चे रास्ते से 35 किलो अवैध मादक पदार्थ अफ़ीम डोडा चूरा समेत के 2 अंतर्राज्यीय तस्कर 28 वर्षीय संदीप सिंह व 32 वर्षीय सतपाल सिंह निवासी मंडवाल पुलिस थाना राजोंद जिला कैथल हरियाणा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से साबूत व पिसा हुआ कुल 35 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम, डोडा चूरा और मादक पदार्थ के परिवहन के उपयोग ली गई हरियाणा नम्बर की फर्ज़ी नम्बर की बाइक जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अन्य आरोपियों व गिरोह के सम्बन्ध मे गहनता से पूछताछ जारी है.