इटावा (कोटा).इटावा में गैंता रोड पर बच्चों में हुई मामूली कहासुनी के बाद एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भीड़ गए. इस दौरान धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिए. हमले में दोनों पक्ष के चार महिला सहित 13 लोग घायल हो गए, जिन्हें इटावा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां से चार घायलों को नाजुक हालत में कोटा रेफर किया गया है. वहीं इटावा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
एसआई प्रकाशचन्द शर्मा ने बताया, सूचना मिली कि गैंता रोड पर एक समुदाय के दो पक्ष आपस मे झगड़ गए हैं, जिनमें 10 से 12 लोग घायल हुए हैं. तुरंत एएसआई पतराम को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इटावा अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं चार की तबियत नाजुक होने के चलते उन्हें कोटा रेफर किया गया. अन्य घायलों में 4 महिला और 9 पुरुष सहित दोनों पक्षों के 13 लोग घायल हुए हैं.