कोटा. गोठड़ा कला के नजदीक एक नाव आज सुबह चंबल नदी में डूब गई. इस दौरान नदी में डूबे 13 लोगों में से 11 के शव निकाले जा चुके हैं. वहीं, 2 लोगों की तलाश लगातार जारी है.
मृतकों में 2 परिवारों के 6 लोगों की मौत हुई है. जिनमें एक ही परिवार के दो भाइयों और दोनों की पत्नियों की भी मौत इस हादसे में हो गई है. वहीं एक परिवार में पिता- पुत्री की मौत होने की सूचना है.
घटना में मृतकों की पहचान
मृतकों में बरनाहली निवासी 55 वर्षीय हेमराज, 55 वर्षीय प्रेम बाई की मौत हुई है. 42 वर्षीय कैलाश और उसकी 40 वर्षीय पत्नी उर्मिला भी हादसे का शिकार हुई है. कैलाश के भाई 35 वर्षीय मंशाराम और मंशाराम 30 वर्षीय पत्नी उमा की भी मौत हादसे में हुई है.
पढ़ें-चंबल नदी हादसाः नाव पलटने से 14 लोगों के डूबने की पुष्टि...रेस्क्यू जारी
इसके साथ ही गोंडाकला 50 वर्षीय सियाराम, तलाव गांव निवासी 22 वर्षीय मधुसूदन, 35 वर्षीय दिनेश और दिनेश की 10 वर्षीय बेटी राधिका व छतरपुर निवासी 25 वर्षीय फोरन्ति की मौत हुई है.
SDRF और NDRF ने रात में बंद किया रेस्क्यू
पानी में डूबे लोगों की तलाश के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके पर पहुंची और उन्होंने शवों को बाहर भी निकाला है. इसके अलावा ग्रामीणों ने भी दोपहर में पुलिस की मदद से शव बाहर निकाले थे.
रात को भी कुछ देर रेस्क्यू चलाया गया, लेकिन अंधेरा होने से कुछ नजर नहीं आ रहा. जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ का कहना है कि लाइट की व्यवस्था भी प्रशासन ने की, लेकिन पानी के भीतर कुछ भी नजर नहीं आने के चलते रेस्क्यू को रोकना पड़ा है. सुबह जल्दी दोबारा रेस्क्यू शुरू किया जाएगा. जिसमें मिसिंग पर्सन को तलाश किया जाएगा.
पढ़ें- चंबल हादसा अपडेट: हर तरफ मचा कोहराम...अपनों से बिछड़े लोग, कई अब भी लापता
प्रशासन ने जारी किया डाटा
जिला प्रशासन ने आखिरकार लंबी मशक्कत के बाद देर रात को डाटा भी जारी किया है. जिसके अनुसार 32 लोग इस नाव में सवार थे. इसके अलावा 14 बाइक भी इस में रखी हुई थी. हादसे के समय 19 लोग स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिए गए. वहीं 13 लोग खो गए थे, जिनमें से 11 लोगों के शव मिले हैं.