कोटा. नेशनल हाइवे 27 पर मिनी बस और ट्रक के बीच में टक्कर होने से करीब 12 लोग घायल हो. जिनमें से 10 जनों को एमबीएस अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया. हालांकि कुछ को भर्ती किया गया है. जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. ये सभी लोग सगाई समारोह में भाग लेने के लिए अजमेर से कोटा जिले के सुल्तानपुर आ रहे थे.
कुन्हाड़ी थाना अधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि करीब 4 बजे शंभूपुरा तिराहे पर मिनी बस और ट्रक में टक्कर हुई है. मिनी बस में करीब 40 व्यक्ति सवार थे. जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके पहले हाइवे एंबुलेंस और अन्य संसाधनों की मदद से घायलों को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया है. कुन्हाड़ी थाने के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण लाल का कहना है कि घायलों में 5 महिलाएं, 4 पुरुष और 3 बच्चे शामिल हैं. सभी घायलों का मेडिकल मुआयना करा दिया है. गंभीर रूप से घायल इनमें एक भी नहीं है.