कोटा. जिले के मंडाना इलाके में सांप के काटने से बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. बालक को 28 जुलाई की देर रात सांप ने काट लिया था. जिसके बाद उपचार उसका चल रहा था. सोमवार तड़के उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने करवाया और परिजनों को सौंप दिया है.
मंडाना थाने के हेड कांस्टेबल बाबूलाल ने बताया कि उन्हें अस्पताल की चौकी से ही इस संबंध में सूचना मिली थी कि बालक की सर्पदंश से मौत हुई है. मृतक बालक आशीष बैरवा 11 साल का था और वह छठी कक्षा में पढ़ता था. वह अपने परिवार के साथ मंडाना में ही रहता था. आशीष के चाचा सूरज का कहना है कि उनका भतीजा आशीष, भाई राम कल्याण व भतीजी के साथ घर में एक पलंग पर सो रहे थे. जबकि दूसरे पलंग पर उनकी भाभी और दूसरी बेटी सो रही थी.