राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Snake bite case in Kota: कोटा में 11 साल के बच्चे की सांप के काटने से मौत - संपदर्श से 11 साल के बच्चे की मौत

कोटा के मंडाना इलाके में संपदर्श से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे को 28 जुलाई की देर रात सांप ने काट लिया था.

11 year old death due to snake bite in Kota
कोटा में 11 साल के बच्चे की सांप के काटने से मौत

By

Published : Jul 31, 2023, 5:13 PM IST

कोटा. जिले के मंडाना इलाके में सांप के काटने से बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. बालक को 28 जुलाई की देर रात सांप ने काट लिया था. जिसके बाद उपचार उसका चल रहा था. सोमवार तड़के उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने करवाया और परिजनों को सौंप दिया है.

मंडाना थाने के हेड कांस्टेबल बाबूलाल ने बताया कि उन्हें अस्पताल की चौकी से ही इस संबंध में सूचना मिली थी कि बालक की सर्पदंश से मौत हुई है. मृतक बालक आशीष बैरवा 11 साल का था और वह छठी कक्षा में पढ़ता था. वह अपने परिवार के साथ मंडाना में ही रहता था. आशीष के चाचा सूरज का कहना है कि उनका भतीजा आशीष, भाई राम कल्याण व भतीजी के साथ घर में एक पलंग पर सो रहे थे. जबकि दूसरे पलंग पर उनकी भाभी और दूसरी बेटी सो रही थी.

पढ़ें:भरतपुर: सर्पदंश से बालक की मौत, परिवार वाले करवा रहे झाड़ फूंक वालों से इलाज

अचानक रात के समय आशीष उठा और अपने पिता से उसने कहा कि चूहे ने पैर पर काट लिया है. सभी परिवार के सदस्य जाग गए, तभी पलंग पर उन्होंने एक काले सांप को बैठा हुआ देखा. जिसके बाद आशीष को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल लेकर गए, क्योंकि उसकी तबीयत बिगड़ रही थी. जहां पर चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार दिया और उसके बाद जेकेलोन के लिए रेफर दिया. जहां पर उसका उपचार चल रहा था. आज तड़के उसने दम तोड़ दिया. आशीष इकलौता बेटा था. सूरज का कहना है कि गनीमत रही कि उसके भाई और पास में सो रही भतीजी को भी सांप ने नहीं काटा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details