राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: इटावा में एक साथ 11 लोगों की रिपोर्ट Corona Positive - इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला

कोटा में इटावा क्षेत्र के गांव गुवाड़ी में रविवार को एक साथ 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद पूरे गांव को सैनिटाइज करवाया गया. वहीं, इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला ने आमजन से सरकार के गाइडलाइन की पालना करने भी बात कही है.

कोटा समाचार, kota news
इटावा में एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 23, 2020, 10:03 PM IST

इटावा (कोटा).प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. शहरों के साथ-साथ अब कोरोना का कहर गांव में भी देखने को मिल रहा है. जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में भी लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता दिखाई दे रहा है. रविवार शाम को आई कोरोना रिपोर्ट में गुवाड़ी गांव के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

गांव में एक साथ इतने लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. सभी संक्रमितों के मिलने के बाद ही पूरे गांव को सैनिटाइज करवाया गया. इसके साथ ही खातोली थानाधिकारी राम अवतार शर्मा ने उक्त गांव में पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया है.

पढ़ें-कोटा में कोरोना का कहर, 7 लोगों की मौत, 59 नए पॉजिटिव मिले

वहीं, इटावा बीसीएमओ यादवेंद्र शर्मा के अनुसार खातोली के एक बैंक में कार्य करने वाले युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुवाड़ी गांव में मेडिकल टीम बुलाकर सभी की रैंडम सैंपलिंग करवाई गई, जिनमें रविवार को एक साथ 11 लोग कोरोना महामारी से संक्रमित पाए गए.

अब जिले के इटावा क्षेत्र में कोरोना का कुल आंकड़ा 65 पर पहुंच गया है. इसके बाद कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला ने आमजन से सतर्कता बरतने की अपील की और राज्य सरकार के गाइडलाइन की पालना करने भी बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details