इटावा (कोटा).प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. शहरों के साथ-साथ अब कोरोना का कहर गांव में भी देखने को मिल रहा है. जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में भी लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता दिखाई दे रहा है. रविवार शाम को आई कोरोना रिपोर्ट में गुवाड़ी गांव के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
गांव में एक साथ इतने लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. सभी संक्रमितों के मिलने के बाद ही पूरे गांव को सैनिटाइज करवाया गया. इसके साथ ही खातोली थानाधिकारी राम अवतार शर्मा ने उक्त गांव में पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया है.