राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहीदों के सम्मान में निकाली शोभा यात्रा, 100 फीट ऊंचे तिरंगे की झांकी - rajasthan

प्रदेशभर में परशुराम जयंती के मौके पर मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन  किए जा रहे हैं. वहीं जिले में विप्र फाउंडेशन की ओर से देश के वीर शहीदों के सम्मान में एक अनोखी शोभायात्रा निकाली गई.

विप्र फाउंडेशन की ओर से देश के वीर शहीदों के सम्मान में निकाली गई शोभायात्रा

By

Published : May 7, 2019, 4:03 PM IST

Updated : May 8, 2019, 1:13 AM IST

उदयपुर.जिले में विप्र फाउंडेशन और सर्व ब्राह्मण समाज के 50 से अधिक संगठनों की ओर से मंगलवार को देश के वीर शहीदों के सम्मान में एक अनोखी शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें 100 फीट तिरंगे की झांकी प्रदेश भर में चर्चा का विषय बन गई है.

देश के वीर शहीदों के सम्मान में निकाली गई शोभायात्रा

यह शोभायात्रा टाउन हॉल से होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी. शोभायात्रा में खासतौर से भगवान परशुराम की अष्ट धातु से निर्मित आदम कद प्रतिमा के साथ ही शहीदों के सम्मान में 100 फीट लंबे तिरंगे की झांकी आकर्षण का केंद्र रही.

शोभायात्रा में महिला-पुरुष और युवाओं सहित बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सभी धर्म प्रेमी शोभायात्रा के पूरे मार्ग पर डीजे की धुनों पर नाचते नजर आए. शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरने के बाद शोभायात्रा टाउन हॉल पहुंची. जहां परशुराम जयंती समारोह का आयोजन किया गया.

Last Updated : May 8, 2019, 1:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details