कोटा.प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट अन्य राज्यों से ज्यादा है. वहीं, कोटा में भी रिकवरी रेट अन्य जिलों की अपेक्षा काफी अच्छा है. ऐसे में यहां पर लगातार मरीजों के ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है. बुधवार को भी यहां से 10 कोरोना मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है. इन मरीजों में 7 कोटा के रहने वाले हैं. जबकि, बारां के दो और बूंदी का एक मरीज शामिल है.
कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की बात की जाए तो यहां अब तक 636 पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए थे. जिनमें से 570 मरीज अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इनमें कोटा के मरीजों के साथ बारां, बूंदी और झालावाड़ के लोग भी शामिल हैं.
65 वर्षीय वृद्ध मिला कोरोना पॉजिटिव...
जिले में बुधवार को गिरधरपुरा के रहने वाले एक 65 वर्षीय वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसे मिलाकर कोविड-19 हॉस्पिटल में 23 मरीज बचे हैं. जिनमें से 15 पॉजिटिव मरीज हैं. इनमें 13 मरीज कोटा और 2 मरीज बूंदी के हैं. वहीं, हॉस्पिटल में एक बार नेगेटिव आए 7 और दो बार नेगेटिव आया एक मरीज भी भर्ती है.