राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसाः सड़क किनारे सो रहे तीन लोगों पर चढ़ा ट्रैक्टर...बालिका की मौत, दो की हालत गंभीर - Kota accident news

कोटा के कासमपुरा गांव की एक झोपड़ी में ट्रैक्टर ट्रॉली घुस गई. ट्रैक्टर ट्रॉली झोपड़ी में सो रहे तीन लोगों पर चढ़ गई. जिससे से 9 साल की बालिका की मौत हो गई, वहीं 7 साल की बालिका और उसके दादा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद कोटा के लिए रेफर कर दिया.

कासमपुरा गांव में दर्दनाक हादसा, Tragic accident in Kasampura village
झोपड़ी में ट्रक के घुसने से 1 बालिका की मौत 2 गंभीर घायल

By

Published : Jun 13, 2020, 10:32 AM IST

इटावा (कोटा). जिले के दीगोद थाना क्षेत्र के कासमपुरा गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक ट्रैक्टर ट्रॉली काल बनकर तेजी से आई और सड़क किनारे बनी झुग्गी झोपड़ी में घुस गई. जहां पर सो रही दो बालिकाओं और एक बुजुर्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ गई. इस दर्दनाक घटना में लक्ष्मी बैरवा (7) साल, बुजुर्ग छितर लाल बैरवा (70) साल गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इस घटना में घायल हुई 9 साल की बालिका प्रियांशी बैरवा की दर्दनाक मौत हो गई.

झोपड़ी में ट्रक के घुसने से 1 बालिका की मौत 2 गंभीर घायल

घटना की सूचना मिलते ही दीगोद थाना पुलिस मोके पर पहुंची. जिसके बाद घटना में घायल हुए बुजुर्ग और दोनों बालिकाओं को सुल्तानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 9 साल की प्रियांशी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद बालिका का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं 7 साल की लक्ष्मी और उसके दादा छितर लाल का सुल्तानपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया.

पढ़ेंःविधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए एक जगह रखा जा रहा है : अविनाश पांडे

लेकिन दोनों की हालत नाजुक होने पर कोटा के लिए रैफर कर दिया गया. जहां दोनों का इलाज जारी है. दीगोद एसएचओ नंदसिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया. एसएचओ के अनुसार ट्रैक्टर का टायर फटने से ट्रैक्टर असंतुलित होकर झुग्गी झोपड़ी में घुस गया होगा. जिसके कारण यह हादसा हो गया. मोके पर पहुंचे सहायक उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह ने मृतका प्रियांशी का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद परिजनों के पर्चा बयान लिए गए. इसके बाद बालिका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details