करौली. जिले के टोडाभीम उपखंड में 65 साल की अधेड़ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इलाके में जीरो मोबेलिटी लागू कर दी गई है. जिससे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है. वहीं डीएम और एसपी ने इलाके में पहुंचकर हालातों का जायजा लिया.
टोडाभीम इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इलाके में जीरो मोबिलिटी लागू जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव और एसपी अनिल कुमार बेनीवाल सहित जिले के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों से क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की.
उपखंड क्षेत्र की सीमाओं को सील कर इलाके को जीरो मोबेलिटी घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद क्षेत्र में सन्नाटा छा गया. कस्बे के बाजार सहित गली मोहल्ले सुनसान नजर आए. स्थानीय प्रशासन की ओर से पीड़ित के आवास क्षेत्र को पूरी तरह से बल्ली लगाकर सील कर दिया गया. पालिका प्रशासन की ओर से निषेधाज्ञा लागू के दौरान आमजन को आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के लिए डोर टू डोर होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है. आवश्यक कार्य होने पर ही प्रशासन की ओर से पास जारी किए जाने के बाद ही उन्हें अपने घरों से निकलने की अनुमति दी जा रही है.
पढ़ें:डूंगरपुर शहर में Corona की दस्तक, मुंबई से लौटा युवक मिला पॉजिटिव
वहीं मेडिकल टीम की ओर से अधेड़ के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग कर उनके सैंपल लेने की प्रक्रिया की जा रही है. बता दें कि टोडाभीम में कोराना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं आमजन में भय व्याप्त हो गया है. टोडाभीम में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में संख्या 5 हो गई है. वहीं कोरोना वायरस के चलते जिले में एक महिला की मौत हो चुकी है.