करौली.सर्वसमाज युवा परिषद के पदाधिकारियों ने नगर परिषद के खिलाफ रोष जाहिर कर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. नगर परिषद क्षेत्र में बंद पड़ी लाइटों को सुचारू रूप से चालू करवाने की मांग की. सर्व समाज युवा परिषद के जीतू शुक्ला ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था आए दिन खराब होती जा रही है. शहर के अंदर लगी मरकरी लाइट बंद पड़ी हैं, जिनसे शहर मे अंधेरा रहता है.
उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण शहर शाम 7 बजे बंद हो जाता है. लेकिन मदनमोहन जी मंदिर के दर्शन 8:30 बजे तक होते हैं, जिसके लिए सैकड़ों लोग मंदिर आते जाते हैं. इस दौरान अंधेरे में मंदिर जाने वाले लोगों सहित आमजन को रास्ते में अंधेरे के कारण नालियों और गड्ढों का पता नहीं चलता है और आमजन उनमे गिरकर चोटिल हो जाते हैं, जिससे मंदिर जाने वाले लोगों को इस समस्या से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.