राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा सांसद जसकौर मीणा के बयान पर भड़के किरोड़ी समर्थक...जमकर किया विरोध-प्रदर्शन - मीणा समाज ने पूतला फूंका

दौसा सांसद द्वारा मीणा समाज के एक बड़े नेता को अपशब्द बोलने और नेता द्वारा समाज के लड़कों की जिंदगी खराब कर देने का बयान देने के बाद युवाओं में विरोध नजर आया. जिसके बाद युवाओं ने सांसद के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

मीणा समाज ने किया प्रदर्शन, Meena Samaj protests
मीणा समाज ने किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 23, 2020, 6:13 PM IST

करौली. सवाई माधोपुर के बामनवास कस्बे के सरपंच समारोह में दौसा सांसद ने मीणा समाज के एक बड़े नेता को अपशब्द बोल दिया था. जिसके बाद से लगातार यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार को मीणा समाज के युवाओं ने सांसद के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

मीणा समाज ने किया प्रदर्शन

दरअसल, सवाई माधोपुर के बामनवास में सरपंच सम्मान समारोह में दौसा सांसद जसकौर मीणा द्वारा एक बयान दिया गया. जिसमें वो मीणा समाज के एक नेता को 'लंगूर' कहती नजर आईं. सांसद अपने बयान में कह रही हैं कि वह ऐसे क्षेत्र में जाकर चुनाव जीती हैं, जहां समाज का बड़ा नेता है और उस नेता ने समाज के लड़कों की जिंदगी खराब कर दी है.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनके खिलाफ कई मीटिंग हुई. वो मीटिंग भी इस बड़े नेता ने ही करवाई थी. सांसद के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद बड़े नेता के समर्थकों ने कलेक्ट्रेट सर्किल चौराहे पर सांसद जसकौर मीणा के खिलाफ प्रदर्शन किया और सांसद के बयान को लेकर नाराजगी जताई.

प्रदर्शन कर रहे युवा नेताओं ने बताया कि दौसा सांसद जसकौर मीणा सवाई माधोपुर के बामनवास कस्बे में सरपंचों के सम्मान समारोह में गई हुई थी. जहां पर उन्होंने राजसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, युवा गैंगमैन और समाज की गोलमा देवी के खिलाफ अपशब्द बोले. उसकी सभी युवा घोर निंदा करते हैं. इसलिए युवाओं ने सांसद के खिलाफ प्रदर्शन किया है.

पढ़ेंःनगर निगम चुनाव 2020: नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 2238 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

युवाओं ने कहा कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा राजनीति में सांसद, विधायक और मंत्री रहे हैं फिर भी सांसद ने उनके खिलाफ अपशब्द बोले हैं. डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा समाज के नहीं, बल्कि सर्व समाज के नेता हैं. उन्होंने गरीब, छात्रों के लिए आंदोलन किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details