करौली.महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर शनिवार को टीम पर्यावरण जीवन रक्षक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. महात्मा ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुए विशाल रक्तदान शिविर में टीम सदस्यों सहित युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान 32 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करौली एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार, विकास अधिकारी नीरज शर्मा, टीम पर्यावरण जीवन रक्षक के सचिव अभिषेक सिंह द्वारा महाराणा प्रताप के चित्रपट पर पुष्पांजलि कर किया गया.
टीम पर्यावरण जीवन रक्षक के अभिषेक सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में टीम के सदस्यों सहित युवाओं ने रक्तदान कर मानवता का धर्म निभाया. इस दौरान एसडीएम ने टीम पर्यावरण जीवन रक्षक द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की सराहना की साथ ही रक्तदान कर रहे युवाओं की हौसला अफजाई भी किया.