हिंडौन सिटी (करौली).कस्बे के बयाना रोड स्टेट हाईवे के मिल्कीपुर गांव के पास शनिवार शाम दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई. इस टक्कर में बाइक सामने से आ रहे ट्रोला में जा घुसी. इस दुर्घटना में एक बाइक चालक की मौत हो गई. वहीं एक बालिका सहित 5 लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार पर ग्राम धन्धावली निवासी जितेंद्र जाटव अपने साथियों के साथ राहुल जाटव और गंगापुर सिटी निवासी विजयसिंह के साथ अपने गांव से हिंडौन की तरफ आ रहे थे. तभी अचानक रास्ते में मिल्कीपुरा गांव के पास से सामने से आ रही एक बाइक से उनकी बाइक टक्कर हो गई. टक्कर होने से जितेंद्र जाटव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राहुल और विजय सिंह घायल हो गए. वहीं, दूसरी बाइक से खिजुरवाड़ा निवासी पवन और बालिका करिश्मा घायल भी हो गए.