करौली.जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए कोविड हेल्थ सहायक भर्ती में बीएससी नर्सिंग अभ्यार्थियों को मेरिट सूची में वरियता देने और जीएनएम अभ्यार्थियों को वरियता नहीं देने से नाराज जीएनएम डिग्री धारी युवाओं ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा किया.
इस दौरान जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर करौली चिकित्सा विभाग की ओर से कोविड हेल्थ सहायक भर्ती में जीएनएम डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों के साथ किए जा रहे सौतेले व्यवहार के संबंध में जांच कराने की मांग की. साथ ही समानता के आधार पर चयन सूची जारी करने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आदोंलन की चेतावनी दी.
जीएनएम योग्यताधारी अभ्यार्थियों ने बताया कि करौली चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड हेल्थ कंसल्टेंट और कोविड स्वास्थ्य सहायक की भर्ती यूटीवी वेश के आधार पर निकाली गई है. जिसमें कोविड सहायक के 635 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें बीएससी नर्सिंग अभियार्थियों को प्रथम वरीयता दी गई है और जीएनएम अभियार्थियों को शेष पदो पर ही भर्ती किया जाएगा. जबकि राजस्थान के अन्य सभी जिलों में बीएससी नर्सिंग में जीएनएम अभियार्थियों को समान वरीयता दी गई हैं.
युवाओं ने बताया कि जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन सौंपकर राजस्थान के अन्य जिलो की भाति ही बीएससी नर्सिंग और जीएनएम अभियार्थियों के 635 पदों पर समानता के आधार पर अतिंम सूची जारी करने की मांग की गई है.