करौली.कोरोना महामारी (Corona Pandemic) रोकथाम के लिए कोविड सहायक भर्ती में बीएससी नर्सिंग अभ्यार्थियों (Nursing Candidate) को मेरिट सूची में वरीयता देने और जीएनएम अभ्यार्थियों को वरीयता नहीं देने से नाराज जीएनएम डिग्रीधारी युवाओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उन्हें भर्ती में शामिल करने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
अभ्यार्थियों ने बताया कि करौली चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड हेल्थ कंसल्टेंट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायक की भर्ती निकाली गई है. जिसमें कोविड हेल्थ सहायक (Covid Health Assistant) के 635 पदों पर भर्ती होनी है. भर्ती में बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम छात्रों का चयन किया जाना था. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ओर से 9 जून को कोविड हेल्थ सहायक के पद पर 503 पदों पर बीएससी नर्सिंग अभ्यार्थियों का चयन कर सूची जारी की गई है, जबकि भर्ती 635 पदों पर जारी की गई थी.