राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: घर जाने के लिए नदी पार कर रहा युवक तेज बहाव में बहा, तलाश जारी - Karauli Rain News

करौली के कैलादेवी मार्ग स्थित बरखेड़ा नदी को पार करते समय एक युवक पानी में बह गया. पुलिस, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस की टीम युवक की तलाश में जुट हुई है. लेकिन देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया.

Karauli Rain News, करौली बारिश न्यूज
तेज बहाव में बहा युवक

By

Published : Aug 14, 2020, 9:51 PM IST

करौली. जिले के कैलादेवी मार्ग स्थित बरखेड़ा नदी पार करते समय युवक तेज बहाव में बह गया. सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी सहित एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची, और युवक की तलाश शुरु की. लेकिन देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है. टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है.

कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश मीना ने बताया कि बरखेड़ा निवासी एक परिवार के लोगों से सूचना मिली कि, कैलादेवी मार्ग स्थित बरखेड़ा नदी के पास का निवासी बाबू माली उम्र 32 साल शुक्रवार देर रात घर की तरफ आ रहा था. तभी रास्ते में बरखेड़ा नदी पार करते वक्त वह पानी में बह गया.

तेज बहाव में बहा युवक

पढ़ें-करौलीः पोखर में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत

नदी किनारे बाबू माली के जूते मिले हैं. जिसके आधार पर बाबू माली के नदी में बहने की आशंका जताई जा रही है. युवक की नदी में बहने की संभावना के चलते बरखेड़ा नदी पर एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर बुलाई गई है. साथ ही नाविकों के जरिए युवक की सुबह से तलाश की जा रही है. लेकिन देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, और गोताखोरों की टीम नदी में शव तलाश रही हैं.

पढ़ें-करौली में लगातार बारिश का दौर जारी, क्षेत्र के प्रमुख नदी-बांध उफान पर

स्थानीय लोगों के अनुसार युवक देर शाम शराब के नशे में घर की तरफ आ रहा था. तभी युवक पुल पर से नहीं आकर सीधा नदी को पार करके आ रहा था. तभी शायद किसी गड्ढे में फंस गया होगा, और रात को हुई बारिश के कारण नदी में बह गया होगा. फिलहाल पुलिस युवक की तलाश का रेस्क्यू जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details