करौली.जिला मुख्यालय के समीप गुलाब बाग के पास स्थित एक निजी रिसॉर्ट में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री रमेश मीणा ने शिरकत की. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में आदिवासियों की सभ्यता, संस्कृति और इतिहास के बारे में मंत्री ने अपने विचार रखा.
कार्यक्रम में आदिवासी सांस्कृतिक पार्टियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर नृत्य किया. मंत्री भी अपने आपको ताली बजाने से नहीं रोक पाए. उन्होंने इस मौके पर अपनी तरफ से सभी देश, प्रदेशवासी और जनजातियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि देश में जनजातियों की भाषा खत्म हो रही है. उन्हें वे पुर्नजीवित, बढाने और संरक्षित करने का प्रयास करेंगे. लोगों ने मांग किया कि विश्व आदिवासी दिवस पर राजस्थान के सभी कार्यालयों में ऐच्छिक अवकाश न होकर राजकीय अवकाश घोषित किया जाए.
दौसा में भी मनाया गया 'विश्व आदिवासी दिवस'
दौसा में मीणा हाईकोर्ट के नाम से प्रसिद्ध नांगल राजावतान में विश्व आदिवासी दिवस भव्य समारोह के रूप में मनाया गया. समारोह की अगुवाई राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने की. समारोह में आदिवासियों को लेकर विभिन्न प्रकार के दंगल और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसको लेकर दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि 9 अगस्त को यूएनओ ने विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया था. तब से पूरे देश के आदिवासी 9 अगस्त को अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करते हैं. साथ ही अपने समाज में किस तरह के सुधार होने चाहिए. उसको लेकर विचार-विमर्श करते हैं.
यह भी पढ़ेंः दौसा जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन खराब...मरीज निजी सेंटरों पर जाने को मजबूर