राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुनो रक्षक! इंसाफ के लिए थाने के बाहर धरने पर बैठे मां-बेटे, कांस्टेबल पति दे रहा जान से मारने की धमकी - rajasthan latest hindi news

करौली की एक महिला इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. पीड़िता करौली पुलिस अधीक्षक से लेकर तमाम आलाधिकारियों तक गुहार लगा चुकी है, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिल सका. दरअसल, करौली की विनीता मीणा ने अपने कांस्टेबल पति छुट्टन लाल मीणा के खिलाफ मारपीट और घर से निकालने का मामला थाने में दर्ज कराया है. देखें ये खास रिपोर्ट...

rajasthan police constable, karauli woman story
न्याय की दहलीज पर अन्याय...

By

Published : Mar 7, 2021, 10:33 PM IST

करौली. 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाएगा. महिला दिवस पर जहां एक तरफ सरकार, महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात कह रही है. वहीं, दूसरी ओर सरकार के ही नुमाइंदे पीड़ित महिला की गुहार सुनने तक को तैयार नहीं है. करौली की एक महिला इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. पीड़िता करौली पुलिस अधीक्षक से लेकर तमाम आलाधिकारियों तक गुहार लगा चुकी है, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिल सका. दरअसल, करौली की विनीता मीणा ने अपने कांस्टेबल पति छुट्टन लाल मीणा के खिलाफ मारपीट और घर से निकालने का मामला थाने में दर्ज कराया है. देखें ये खास रिपोर्ट

कांस्टेबल पति के मारपीट से तंग पत्नी करौली थाने के बाहर धरने पर बैठी...

मारपीट कर घर से निकाला...

पीड़िता विनीता मीणा ने अपने ही पति के खिलाफ मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता ने प्राथमिकी में बताया कि उसकी शादी 2007 को बामनवास निवासी छुट्टन लाल मीणा के साथ हुई थी. 2011 में उनके एक बच्चा हुआ. महिला ने बताया कि उसका पति छुट्टनलाल मीणा वर्तमान में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पद पर नौकरी करता है. उसका पति कई सालों से उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित कर रहा है. अब उसे और उसके बच्चे को घर से भी निकाल दिया है.

पति पर दर्ज कई मुकदमे...

महिला ने बताया कि उसके पति ने 5 वर्ष पूर्व बामनवास के अमावरा गांव से एक लड़की का अपहरण किया था. इसके बाद ससेड़ी गांव से एक नाबालिक लड़की को 8 सितंबर 2020 को अपहरण करके ले भागा था. दोनों ही मामलों में उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज है. हालांकि, मुकदमे में वह फिलहाल निलंबित है.

अपने बच्चे के साथ बैठी पीड़ित मां...

पढ़ें:'जब तक समाज की मानसिकता नहीं बदलेगी तब तक महिलाओं के साथ अत्याचार होता रहेगा'

जिंदा जलाने की धमकी...

शिकायत में महिला ने बताया कि वह 5 साल से पुलिस लाइन करौली में रह रही है. लेकिन, उसका पति रोजाना उसके साथ मारपीट करता है. उसे धमकी देता है कि वह घर से चली जाए, वह दूसरी औरत को लेकर आएगा. 14 जनवरी को मारपीट पर कपड़ों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और कहा कि उसे भी इस तरह जिंदा जला देगा. 1 मार्च को पति ने उसको और उसके बच्चे को घर से निकाल दिया.

सुरक्षा की गुहार...

महिला ने बताया कि उसने करौली पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत दी, लेकिन उसके पति के खिलाफ कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई. पीड़िता ने पुलिस लाइन क्वार्टर में रहने, अपनी और अपने बच्चे की सुरक्षा की मांग की है. बता दें कि पीड़िता की प्राथमिकी के आधार पर अपराध धारा 323, 341 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच हेड कांस्टेबल नेपाल सिंह को सौंपी गई है.

इंसाफ नहीं तो आत्महत्या...

​थाने के चक्कर काटते-काटते अब पीड़िता इतनी हताश हो चुकी है कि आत्महत्या के लिए विवश है, जबकि उसका पति पावरफुल और पुलिस प्रशासन के अधिकारी की धौंस दिखाकर पीड़िता को धमका रहा है. महिला ने बताया कि उसका पति उसे धमकी देता है कि पुलिस प्रशासन उसका कुछ नहीं ​बिगाड़ सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details