राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने SDM को ज्ञापन सौंपा

पानी की समस्या को लेकर नादौती के कोली मोहल्ला में रहने वाली महिलाओं ने गुरुवार को एकत्रित होकर उपखण्ड कार्यालय पहुंची. महिलाओं ने यहां पर जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम ने नाम ज्ञापन देकर पानी की समस्या का निस्तारण करने की मांग की.

Women submitted memorandum, submitted memorandum to SDM

By

Published : Nov 15, 2019, 3:39 AM IST

करौली.जिले के हिंडौन सीटी में पानी की समस्या को लेकर नादौती के कोली मोहल्ला में रहने वाली महिलाओं ने गुरुवार को एकत्रित होकर उपखण्ड कार्यालय पहुंची. महिलाओं ने यहां पर जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही प्रदर्शनकारी महिलाओं ने एसडीएम कैलाश चन्द शर्मा को ज्ञापन देकर पानी की समस्या का निस्तारण करने की मांग की. इस पर एसडीएम ने भी पानी की समस्या को जल्द निस्तारण करावने का आश्वासन दिया है.

महिलाओं ने SDM को ज्ञापन सौंपा.

प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं का ज्ञापन में उल्लेख किया कि कोली मोहल्ले में गत दो माह से पानी की आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई हैं. मोहल्ला वासियों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालत ये हैं की अब पैसे देकर पानी खरीदना पड़ रहा है. महिलाओं ने कहा कि कई बार स्थानीय वार्ड जनप्रतिनिधियों और जलदाय विभाग के कर्मचारियों को इस बारे में अवगत करवाया गया, लेकिन आज तक इस बारे में जनप्रतिनिधियों और जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने नहीं सुनी.

ये भी पढ़ें: प्रदेशभर में होंगे नेहरू के जीवन पर सेमिनार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की घोषणा

महिलाओं ने कहा कि मोहल्लेवासी पानी की एक एक बूंद को तरस रहे हैं. इस मामले को लेकर मोहल्ले की महिलाओं ने उपखण्ड कार्यालय में आकर जलदाय विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी कैलाश चन्द शर्मा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से पानी की इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details