करौली.जिले के हिंडौन सीटी में पानी की समस्या को लेकर नादौती के कोली मोहल्ला में रहने वाली महिलाओं ने गुरुवार को एकत्रित होकर उपखण्ड कार्यालय पहुंची. महिलाओं ने यहां पर जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही प्रदर्शनकारी महिलाओं ने एसडीएम कैलाश चन्द शर्मा को ज्ञापन देकर पानी की समस्या का निस्तारण करने की मांग की. इस पर एसडीएम ने भी पानी की समस्या को जल्द निस्तारण करावने का आश्वासन दिया है.
प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं का ज्ञापन में उल्लेख किया कि कोली मोहल्ले में गत दो माह से पानी की आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई हैं. मोहल्ला वासियों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालत ये हैं की अब पैसे देकर पानी खरीदना पड़ रहा है. महिलाओं ने कहा कि कई बार स्थानीय वार्ड जनप्रतिनिधियों और जलदाय विभाग के कर्मचारियों को इस बारे में अवगत करवाया गया, लेकिन आज तक इस बारे में जनप्रतिनिधियों और जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने नहीं सुनी.