राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तीये की बैठक में शामिल होने जा रही महिलाओं से भरा ऑटो पलटा, 9 घायल - Hindaun City news

करौली के नादौती सड़क मार्ग पर शानिवार को महिलाओं से भरा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया. जिसमें करीब 9 महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका  इलाज किया गया.

करौली हादसा खबर,  Karauli news
महिलाओं से भरा ऑटो असंतुलित होकर पलट

By

Published : Dec 15, 2019, 3:54 AM IST

हिण्डौन सिटी (करौली). तीये की बैठक में शामिल होने जा रही महिलाओं से भरा एक ऑटो शनिवार को नादौती सड़क मार्ग पर असंतुलित होकर पलट गया. इस हादसे में करीब 9 महिलाएं घायल हो गई. जिन्हें हिंडौन सिटी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

महिलाओं से भरा ऑटो असंतुलित होकर पलट

पढ़ें-करौलीः मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो लोग घायल

बता दें, कि सूरौठ और हिण्डौन क्षेत्र की करीब 15 महिलाएं ऑटो में सवार होकर रिश्तेदारी तीये की बैठक में शामिल होने जा रही थी. तभी कैमला गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास ऑटो असंतुलित होकर पलट गया. जिसमें 9 महिलाएं घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई. जिन्होंने घायल महिलाओं को हिण्डौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उनका उपचार किया गया.वहीं नादौती 108 एम्बुलेंस के कम्पाउंडर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नादौती रोड पर शनिवार को संतुलन बिगड़ने से ऑटो पलट गया. ऑटो में सवार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details