करौली. जिले की उपखंड सपोटरा में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने बजरी से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत हो गई.
बजरे से भरे ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर जिले के सपोटरा इलाके की बनास नदी से हाई कोर्ट की रोक के बावजूद लगातार हो रहे अवैध बजरी खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है और बुधवार सुबह उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत डाबरा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने बजरी से भरे एक ओवरलोड ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल सवार महिला की जान ले ली.
पढ़ेंःअलवर: भिवाड़ी में निजी बिल्डर के स्टेट मैनेजर पर जानलेवा हमला, पहले से ही मिल रही थी धमकी
जानकारी के अनुसार मृतका महिला बिरजो पत्नी बनिया लाल मीना निवासी आडाडूंगर थाना सपोटरा बताई जा रही हैं. बजरी से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर चालक की ओर से मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद महिला की हुई मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
सड़क दुर्घटना में हुई महिला की मौत की सूचना मिलते ही सपोटरा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश करते हुए जाम को खुलवाया और मौके से महिला के शव को अपनी गाड़ी में रखते हुए सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी पहुंचाया जहां पर मृतक महिला का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पढ़ेंःअजमेर: चाय की दुकान पर दो पक्षों में झगड़ा, धारदार हथियार से 2 लोग घायल
सूचना मिलते ही सपोटरा तहसीलदार दिनेश चंद्र मीणा भी घटनास्थल पर पहुंच गए. फिलहाल ट्रैक्टर चालक का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ग्रामीणों की ओर से ट्रैक्टर में आग लगा दी गई. जिसको बाद में पुलिस ने बुझाया. पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी हुई है.