राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः ईद की नमाज अदा कर मांगी अमन - चैन की दुआ - karoli hindi news

करौली.जिला मुख्यालय सहित जिले भर मे कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-जुहा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईदुलजुहा पर बडी नमाज अम्बेडकर सर्किल स्थित लोटन पीर ईदगाह पर मौलाना हाफिज ने सामूहिक नमाज अदा कराई. एस पी अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रखे हुए है.

karoli eiduljuha news karoli hindi news karoli rajasthan news

By

Published : Aug 12, 2019, 3:24 PM IST

करौली. जिला मुख्यालय सहित जिले भर मे कुर्बानी का त्यौहार ईद-उल-जुहा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईद-उल-जुहा पर नमाज अम्बेडकर सर्किल स्थित लोटन पीर ईदगाह पर मौलाना हाफिज ने सामूहिक नमाज अदा कराई. SP अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रखे हुए है.

ईद-उल-जुहा के मोके पर मुस्लिम भाईयो ने एक दुसरे को गले मिलकर मुकारबाद दी और अमन चैन खुशाली की कामना की. नमाज के बाद कुर्बानी और फिर दावतो का दौर शुरु हुआ. इदुलजुहा के त्योहार पर मस्जिदो मे विशेष सजावट भी की गई है.

ईद पर नमाज अदा कर नमाजीयों ने की शांती की कामना

पढ़ेंः ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कटे

बता दें कि ईद उल जुहा पर शांति एवं कानून व्यवस्था के जिला मजिस्ट्रेट नन्नुमल पहाडिया ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. कार्यपालक मजिस्ट्रेटो को अपने-अपने क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं. वही ईद-उल-जुहा के त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आई. शहर में हर जगह सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.

पढ़ेंः एसडी कॉलेज के छात्र कैसे करेंगे चुनाव, अभी तक नहीं बने हैं परिचय पत्र

इस मौके पर करौली विधायक लाखन सिंह कटकड,पूर्व विधायक दर्शन सिंह, नगरपरिषद सभापति राजाराम गुर्जर,एडीएम सुरेश कुमार, एएसपी, रविन्द्र सिंह सहित प्रशासन के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने अम्बेडकर सर्किल स्थित लोटन पीर ईदगाह पर मुस्लिम भाईयो को गले मिलकर ईद की बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details