राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्यार में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट...दोनों गिरफ्तार - murder in love

मासलपुर थानातंर्गत नारायणा गांव में दो दिन पहले मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है. पुलिस ने मंगलवार को हत्या के मुख्य आरोपी मृतक युवक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

wife with lover murdered her husband, police arrested accused of murder
गिरफ्तार हत्या के दोनों आरोपी...

By

Published : Dec 28, 2020, 8:22 PM IST

करौली. मासलपुर थानातंर्गत नारायणा गांव में दो दिन पहले मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है. प्यार में रोड़ा बनने पर युवक की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उसकी हत्या की थी. पुलिस ने मंगलवार को हत्या के मुख्य आरोपी मृतक युवक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

प्यार में रोड़ा बनने पर युवक की पत्नी ने प्रेमी से संग मिलकर उसकी हत्या की थी...

एसपी मृदृल कच्छावा ने बताया कि 25 दिसंबर को मासलपुर थाने के नारायणा गांव में पुलिया के पास भौरोसिंह उर्फ बनवारी मीणा निवासी उमरेह थाना बाडी जिला धौलपुर का शव बरामद हुआ था. मृतक के भाई बच्चू सिंह ने हत्या की आशंका के चलते पुलिस में मामला दर्ज कराया था. जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद के निर्देशन में डीएसपी मानराज के सुपरविजन और मासलपुर थानाधिकारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व मे टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्धों से पूछताछू शुरू की. साइबर सेल टीम की मदद से संदिग्धों के मोबाइल नंबरों की जानकारी निकाली गई.

पढ़ें:वीपी सिंह हत्याकांड मामले में चित्तौड़गढ़ विधायक ने SP से की मुलाकात, मामले का खुलासा करने की मांग

पहले बेहोश किया, फिर की हत्या...

पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी हेमलता और उसका प्रेमी पिंटू पुत्र मुनेश मीणा निवासी मठबंसी मचेट सदर थाना करौली ने बनवारी को नींद की गोलियां, इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया. उसके बाद मुंह को कपड़े से दबा कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी हेमलता को कैलादेवी से गिरफ्तार किया गया है. उसके प्रेमी पिंटू को दबिश देकर कोडर मोड से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी प्रेमी पिंटू की निशानदेही पर घटना में उपयोग में ली गई जीप को भी जप्त किया गया है. एसपी ने बताया कि मृतक बनवारी की पत्नी हेमलता कैलादेवी सीएचसी में नर्स के पद पर कार्यरत है.

कोरोना काल मे परवान पर चढा प्रेम...

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि आरोपी प्रेमी पिंटू ने कोंडर गांव में टेंट की दुकान खोल रखी है. जीप भी किराये पर चलाता है. आरोपी प्रेमी ने अपनी जीप कैलादेवी सीएचसी में किराए पर लगा रखी थी. कोरोना काल में आरोपी नर्स को जीप से ले जाया करता था. इसी बीच आरोपी की हेमलता से दोस्ती हो गई और दोनों में प्रेम परवान पर चढने लगा. एसपी ने बताया आरोपी नर्स हेमलता और उसका प्रेमी दोनों साथ रहना चाहते थे, लेकि पति बीच में रोड़ा बन रहा था. उसे रास्ते से हटाने के लिए नर्स हेमलता ने उसे बहाने से बुलाकर प्रेमी पिंटू के साथ हत्या करने की योजना बनाई.

पढ़ें:90 साल की बुजुर्ग महिला से लूटे चांदी के कड़े, फिर कर दी हत्या...पुलिस ने दो संदिग्धों को उठाया

आरोपी पत्नी ने खुद दर्ज कराई रिपोर्ट...

आरोपी प्रेमिका हेमलता ने बनवारी की बीयर में नशे की 25 से 30 गोलियां मिला दी. इसके बाद नर्स ने अपने प्रेमी पिंटू को अपने मकान पर बुलाया और फिर दोनों ने मिलकर बनवारी के मुंह को कपड़े से दबाकर वारदात को अंजाम दिया. वारदात को किसी को पता नहीं चले इसके लिए आरोपी प्रेमी पिंटू ने अपनी जीप से मृतक बनवारी के शव को मासलपुर इलाके के नारायणा गांव में पटककर फरार हो गए. आरोपी पत्नी नर्स हेमलता ने ही 25 दिसंबर को कैलादेवी थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद शाम को शव मासलपुर इलाके में पड़ा हुआ मिला. जिससे पुलिस को शक हो गया और पुलिस ने जांच पड़ताल कर मर्डर के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details