राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष का हुआ स्वागत - करौली की खबर

भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया का करौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को भाजपा नेताओं ने माला, साफा, दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया.

करौली में स्वागत कार्यक्रम,  Welcome Event in Karauli , करौली की खबर,  karauli news
करौली नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का स्वागत कार्यक्रम

By

Published : Jan 12, 2020, 6:50 PM IST

करौली.भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया का रविवार को शहर के निजी रिसोर्ट में करौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को भाजपा नेताओं ने माला, साफा, दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया.

करौली नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का स्वागत कार्यक्रम

भाजपा नेता धीरेंद्र बैंसला ने बताया कि करौली विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की ओर से शहर के रिसोर्ट में भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया का स्वागत किया गया. इस दौरान जिला अध्यक्ष ने प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी की ओर से एक छोटे से कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपना कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा करना है. उन्होंने अपने कार्यकाल में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन को नई ऊंचाई पर ले जाने की बात कही.

पढ़ेंः पंचायत चुनाव के दौरान उपद्रव पैदा करने वाले संभावित व्यक्तिओं को पाबंद करें: जिला निर्वाचन अधिकारी

जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से जिले में पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें भाजपा के खाते में आने के लिए सभी को तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया. इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश शर्मा, भौरु सिंह, प्रहलाद सिंघल, रमेश राजोरिया,महेंद्र मीणा, भाजपा नेता मदनमोहन स्वामी, कृष्ण कुमार सारस्वत सहित भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे, बता दें की बीते दिनों पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर प्रदेश भाजपा संगठन की ओर से भाजपा जिला अध्यक्ष के पद पर बृजलाल डिकोलिया की नियुक्ति की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details