करौली.जिले के जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सप्ताहिक व समन्वय समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कलेक्टर ने खनिज, श्रम एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर सिलिकोसिस के बकाया प्रकरणों का प्राथामिकता के साथ निस्तारण करवाने के निर्देश दिए, जिससे लाभार्थी को समय पर राहत मिल सके.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग करौली ने बैठक में वन विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में चल रही अवैध आरा मशीनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने व लापरवाही बरतने पर संबंधित कार्मिक को चार्जशीट जारी की जाए. साथ ही उन्होंने एसीपी को 1 सितंबर से लागू की जा चुकी नई ई-मित्र रेट लिस्ट का निरीक्षण-समय समय पर करने के निर्देश दिए. साथ ही इसके रेट लिस्ट नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया.
उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को स्कूलों में बकाया विद्युत कनेक्शनों को शीघ्र करवाने, नगर परिषद के आयुक्त को शहर में साफ सफाई करवाने, आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने पीएचईडी के अधिकारी को जिले में पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित रखने और चल रही योजनाओें को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.