करौली. कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय ना छोड़ने के सख्त आदेश दिए. साथ ही आदेश का उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी.
जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि कोरोना वायरस की इस बीमारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन सतर्क है. पड़ोसी जिलों सवाईमाधोपुर और भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, इसलिए अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्यालय ना छोड़ने के सख्त आदेश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि कोषाधिकारी को बकाया पेंशनों के प्रकरणों का निस्तारण करने व अन्य पेंशन को समय पर जारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं.
नगर परिषद आयुक्त को शहर में नियमित साफ सफाई कराने, आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही सभी जिला स्तरीय कार्यालयों सहित अन्य जगहों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव प्रतिदिन कराने, राशन वितरण की व्यवस्था समुचित करने के निर्देश दिए हैं. महिला एवं बाल विकास अधिकारी को जिले में सीडीपीओ, सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रतिदिन शहरों में कोरोना बीमारी की गंभीरता के बारे में आमजन को जागरूक करने, सोशल दूरी बनाए रखने और अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के निर्देश दिए हैं.