करौली. राजस्थान प्रदेश में दिनों दिन बढ़ते कोरोना के ग्राफ और मृत्यु दर को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से लोगों से शादियों को स्थगित करने की अपील की गई थी. मुख्यमंत्री की अपील का करौली जिले में असर देखने को मिला है और लगभग एक दर्जन लोगों ने मई माह में होने वाली अपनी शादियों को स्थगित कर दिया है.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि आमजन को सुरक्षित रखने के उददेश्य से मुख्यमंत्री की अपील पर जिले में कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए आमजन ने सतर्कता और जागरूकता दिखाते हुए शादी समारोह सहित अन्य समारोह को स्थगित कर आमजन को संक्रमण से बचने और नियमों का पालन करने का संदेश दे रहे हैं.
इस सबंध मे जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि मुख्यमंत्री की अपील पर कोरोना की इस भयावह दूसरी वेव के दौरान जिन लोगों की शादियां है वे फिलहाल शादिया टाल दें. अभी शादी की खुशियों से अधिक कोविड की चिन्ता लगी रहेगी. इस महामारी पर विजय पाने के लिए कोविड संक्रमण की चैन को तोड़ना जरूरी है जो शादी मे आने वाली भीड़ से संभव नहीं होगा.