राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CM गहलोत की अपील का असर, करौली में लोगों ने की शादियां स्थगित - करौली में स्थगित हुई शादियां

पिछले कुछ समय पहेल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शादियों को स्थगित करने की अपील की थी. उनकी अपील पर करौली में कई परिवारों ने अपने अपने घरों में होने वाली शादियों को स्थगित कर दिया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, Total Corona Cases in Karauli
सीएम की अपील पर करौली में स्थगित हो रही शादियां

By

Published : May 3, 2021, 5:26 PM IST

करौली. राजस्थान प्रदेश में दिनों दिन बढ़ते कोरोना के ग्राफ और मृत्यु दर को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से लोगों से शादियों को स्थगित करने की अपील की गई थी. मुख्यमंत्री की अपील का करौली जिले में असर देखने को मिला है और लगभग एक दर्जन लोगों ने मई माह में होने वाली अपनी शादियों को स्थगित कर दिया है.

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि आमजन को सुरक्षित रखने के उददेश्य से मुख्यमंत्री की अपील पर जिले में कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए आमजन ने सतर्कता और जागरूकता दिखाते हुए शादी समारोह सहित अन्य समारोह को स्थगित कर आमजन को संक्रमण से बचने और नियमों का पालन करने का संदेश दे रहे हैं.

इस सबंध मे जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि मुख्यमंत्री की अपील पर कोरोना की इस भयावह दूसरी वेव के दौरान जिन लोगों की शादियां है वे फिलहाल शादिया टाल दें. अभी शादी की खुशियों से अधिक कोविड की चिन्ता लगी रहेगी. इस महामारी पर विजय पाने के लिए कोविड संक्रमण की चैन को तोड़ना जरूरी है जो शादी मे आने वाली भीड़ से संभव नहीं होगा.

जिले में इस संबंध मे सकारात्क और कोरोना संक्रमण से बचने का संदेश देने के लिए ग्राम पंचायत नांगल शेरपुर से बजरंग सहाय मीना ने अपनी पुत्री रश्मि मीना, ग्राम गाधौली से राम सिंह मीना ने अपने पुत्र रूप सिंह मीना, ग्राम आगर्री से संतराम मीना ने अपने छोटे भाई डॉ. सुरेश, ग्राम पंचायत कुंजेला के कमलेश मीना ने अपनी पुत्री एकता और जिले में अन्य जगह भी वर और वधु की सहमति से जनहित में और इस महामारी से लड़ने के लिए शादी समारोह और अन्य कार्यक्रम स्थगित कर रहे हैं.

पढ़ें-अजमेर में बेटी ने बाप पर लगाया Rape के प्रयास का आरोप

उन्होंने आमजन से अपील की है कि अगर शादी विवाह करें तो राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स की पालना करें और इसकी अवहेलना करने पर प्रशासन की ओर से जुर्माना सहित अन्य सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details