करौली. जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रेखा यादव ने शुक्रवार को जिला कारागृह का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह में पानी की कमी सहित अन्य अवस्थाओं का होना पाया गया. जिस पर कलेक्टर ने कारागृह इंचार्ज जगदीश प्रसाद शर्मा को शीघ्र नया जल कनेक्शन लेने व तब तक टैंकर द्वारा जलापूर्ति करने के साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए निर्देशित किया.
जानकारी के अनुसार कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रेखा यादव ने शुक्रवार को जिला कारागृह का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जेल परिसर में पानी की कमी के साथ ही जेल में शौचालयों की सफाई व्यवस्था उचित नहीं मिली व सीवरेज की पाइप लाइन टूटी हुई मिली. इस पर कलेक्टर ने पाइप लाइन को सही करवाने के लिए जेलर को निर्देशित किया.
यह भी पढ़ें : राजनीतिक नियुक्तियों का प्रदेश में रास्ता साफ...15 अक्टूबर तक मांगे गए जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों से नाम