राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली जेल में पानी की समस्या, निरीक्षण के समय कलेक्टर ने दिए समाधान के निर्देश - करौली जेल में पानी की समस्या

करौली के जेल में पानी की कमी सामने आई है. यह बात उस समय सामने आई जब जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रेखा यादव जिला कारागृह का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जेल अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान पाई गई अव्यवस्थाओं में सुधार के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Water problem in Karauli prison, करौली जेल में पानी की समस्या, करौली कलेक्टर न्यूज

By

Published : Sep 20, 2019, 9:43 PM IST

करौली. जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रेखा यादव ने शुक्रवार को जिला कारागृह का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह में पानी की कमी सहित अन्य अवस्थाओं का होना पाया गया. जिस पर कलेक्टर ने कारागृह इंचार्ज जगदीश प्रसाद शर्मा को शीघ्र नया जल कनेक्शन लेने व तब तक टैंकर द्वारा जलापूर्ति करने के साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए निर्देशित किया.

करौली में जिला कलेक्टर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने जिला कारागृह का किया निरीक्षण

जानकारी के अनुसार कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रेखा यादव ने शुक्रवार को जिला कारागृह का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जेल परिसर में पानी की कमी के साथ ही जेल में शौचालयों की सफाई व्यवस्था उचित नहीं मिली व सीवरेज की पाइप लाइन टूटी हुई मिली. इस पर कलेक्टर ने पाइप लाइन को सही करवाने के लिए जेलर को निर्देशित किया.

यह भी पढ़ें : राजनीतिक नियुक्तियों का प्रदेश में रास्ता साफ...15 अक्टूबर तक मांगे गए जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों से नाम

इस दौरान जिला कारागृह पर नियुक्त डॉ. रवि कुमार मीणा अनुपस्थित मिले. चिकित्सक का उपस्थिति रजिस्टर देखने पर सितंबर माह में लगातार दो दिन से अनुपस्थित होना पाया गया. इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई. निरीक्षण के दौरान टीम ऑफ वीजिटर्स के सदस्य ईमामुददीन खान पैनल अधिवक्ता, अब्दुल वाहिद खान पैनल अधिवक्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : प्रो कबड्डी लीगः पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यून ज्वॉइंट का मुकाबला शनिवार को...फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन पहुंचे जयपुर

जिला कलेक्टर नन्नमल पहाड़िया ने बताया कि जिला कारागृह के निरीक्षण के दौरान जेल परिसर में बंदियों के लिए पानी की कमी सहित अन्य अव्यवस्था पाई गई. जिसके लिए जेलर को निर्देशित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details