हिण्डौन सिटी (करौली).शहर में अन्य वार्डों की तरह वार्ड- 27 के लोग जलजमाव की समस्या से पीड़ित हैं. खारी नाला पास में होने के बावजूद भी पानी की निकासी नहीं होने के कारण गलियों में गंदा पानी जमा रहता है. हालांकि वार्ड की हालातों को देखते हुए जरूरतमंद स्थानों पर अठारह लाख रुपए की राशि से नाली निर्माण कार्य कराया है. लेकिन इसके बाद भी लोगों को जल निकासी की समस्या से निजात नहीं मिली. बयाना रोड के भारत टेंट हाउस के पास से जाट की सराय की तरफ जाने वाले रास्ते में बारिश नहीं होने के बाद भी पानी जमा रहता है.
इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड क्षेत्र में भूमिया मंदिर के पास जलजमाव की बड़ी ख़राब स्थिति है. जिससे पास के लोग अधिकतर मौसमी बीमारियों से पीड़ित रहते हैं. वार्ड क्षेत्र में जलजमाव की तरह पेयजल की भी काफी गंभीर समस्या है. इस ओर जनता ने विभाग के अभियंता को कई बार अवगत कराने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
पढ़ें- करौली-धौलपुर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराना मेरा एक सपना है : सासंद राजोरिया
वहीं का कहना है कि नलों से पानी नहीं आने से बाजार से पानी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. जलजमाव, जल योजना और सीवरेज के कार्य के कारण वार्ड में एक भी जगह सीसी रोड का कारण नहीं हो पाया. जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड वासी जयपाल का कहना है कि क्षेत्र की अधिकांश गलियों की नालियां सफाई के अभाव में कीचड़ से अटी पड़ी है. जिससे सड़क पर ही नालियों का पानी जमा रहता है. मामूली बारिश में ही घरों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है. इस बारे में कई बार वार्ड पार्षद को अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वार्ड वासी महिला रामधकेली ने बताया कि वार्ड क्षेत्र में जलदाय विभाग के अभियंता भारी लापरवाही बरत रहे हैं. नलों में नियमित पानी नहीं आने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नलों से अधिकांश गंदा पानी आता है. इस बारे में कई बार विभागीय अभियंताओं को अवगत कराया है लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है.