करौली. मूलभूत सुविधाओं के आभाव में शहर के वार्ड नंबर 36 के लोगों ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. जहां लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की है. वार्ड वासियों ने बताया की करौली नगर परिषद का वार्ड नंबर 36 क्षेत्रफल के हिसाब से 5 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है.
जिसकी भौगोलिक स्थिति जंगल, पहाड़, तालाब और नदी के रूप में है. जिसकी वजह से वार्ड में विकास नहीं हो पा रहा है और वार्डवासियों को ग्रामीण क्षेत्रों से भी बदतर स्थिति में जीवन यापन करना पड़ रहा है. वहीं लोगों ने बताया कि अभी तक सड़क, पानी और बिजली की व्यवस्था भी ठीक से नहीं हो पाई है. प्राथमिक शिक्षा के लिए तीन राजीव गांधी पाठशाला तो है लेकिन पांचवी कक्षा के बाद आगे अध्ययन के लिए विद्यार्थियों को शहर में जाना पड़ता है.