राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोगों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन...कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - karauli news

करौली शहर के वार्ड नंबर 36 में मूलभूत सुविधा के आभाव में वार्ड के लोगों ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की.

Ward residents demonstrated, वार्ड वासियों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 21, 2019, 6:58 PM IST

करौली. मूलभूत सुविधाओं के आभाव में शहर के वार्ड नंबर 36 के लोगों ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. जहां लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की है. वार्ड वासियों ने बताया की करौली नगर परिषद का वार्ड नंबर 36 क्षेत्रफल के हिसाब से 5 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है.

वार्ड वासियों का प्रदर्शन

जिसकी भौगोलिक स्थिति जंगल, पहाड़, तालाब और नदी के रूप में है. जिसकी वजह से वार्ड में विकास नहीं हो पा रहा है और वार्डवासियों को ग्रामीण क्षेत्रों से भी बदतर स्थिति में जीवन यापन करना पड़ रहा है. वहीं लोगों ने बताया कि अभी तक सड़क, पानी और बिजली की व्यवस्था भी ठीक से नहीं हो पाई है. प्राथमिक शिक्षा के लिए तीन राजीव गांधी पाठशाला तो है लेकिन पांचवी कक्षा के बाद आगे अध्ययन के लिए विद्यार्थियों को शहर में जाना पड़ता है.

पढ़ें-युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष और एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष के छोटे भाई को एबीवीपी ने दिया अध्यक्ष का टिकट

जिससे परेशान वार्ड नंबर 36 के लोगों ने बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की है. साथ ही वार्ड वासियों ने कहा की अगर हमारी समस्या का जल्दी ही समाधान नहीं हुआ तो हम आंदोलन पर उतारू होंगे. जिसे लेकर जिला कलेक्टर नन्नमल पहाड़िया ने वार्ड वासियों को शीघ्र ही समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details