करौली.राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जिलेभर में 26 अक्टूबर से 14 नवम्बर 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान का आगाज होगा. अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन, सुचारू संचालन, प्रबंधन,एव अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं. जिला कलेक्टर सिद्वार्थ सिहाग ने बताया कि सरकार के निर्देश पर सोमवार से 14 नवंबर तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान प्रारंभ होगा. अभियान को सफल बनाने के लिये चिकित्सा विभाग के अधिकारी को सैंपलों की संख्या बढ़ाने, प्रतिदिन रिपोर्ट भिजवाने, प्रभावी मोनिटरिंग करने, नियम अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले थोक और खुदरा व्यापारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए संबंधित अधिकारी को मौके पर ही कारवाई करने के साथ विधिक कार्रवाई का निरंतर फोलोअप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि दोषियों और अपराधियों को सजा दिलाई जा सके. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले के ऐसे खाद्य पदार्थ उत्पादक बड़े थोक विक्रेता एवं खुदरा विक्रेता चिन्हित किए जाएंगे, जहां मिलावट की संभावना अधिक है. वहां प्रतिदिन रिपोर्ट लेकर सैंपल टेस्टिंग रिपोर्ट मौके पर तैयार कर भिजवाने एवं लैब में नमूनों की जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-जयपुर ACB की कार्रवाई, MNIT के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और JEN 49 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार