करौली.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए जागरुकता और सतर्कता अपनाकर बचाव के लिए 'हर रविवार 30 मिनट मलेरिया-डेंगू पर वार' अभियान की शुरुआत की है. अभियान में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी भी अपेक्षित है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि इन दिनों मौसमी बीमारियों में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों मे इजाफा हो जाता है. मलेरिया-डेंगू की रोकथाम में सोर्स रिडक्शन एक महत्वपूर्ण गतिविधि है. जिससे आमजन की भागीदारी अति महत्वपूर्ण है. विभाग द्वारा नियंत्रण और रोकथाम गतिविधियों के साथ-साथ मच्छरों के प्रजनन स्थल को समाप्त कर मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम की गतिविधियां की जा रही हैं.