करौली.शहर के ट्रक यूनियन इलाके के पास गुरुवार रात मामूली बात पर बदमाशों ने फायरिंग कर ढाबे के वेटर की हत्या करने की घटना के विरोध मे शनिवार को जिले का मंडरायल कस्बा पूर्णता बंद रहा. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जुलुस निकालकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौप आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
कस्बेवासियों ने बताया की जिला मुख्यालय पर बीते दिन बदमाशों ने ढाबे पर काम करने वाले युवक सौरभ चतुर्वेदी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. घटना को लेकर मंडरायल कस्बे के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. घटना के विरोध में आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी की मांग को लेकर कस्बे का बाजार पूरी तरह बंद कर विरोध जताया गया है. जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई है. कस्बेवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया गया. तो उग्र आंदोलन पर उतारू होंगे.जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.