करौली.पंचायती राज चुनाव 2020 के प्रथम चरण के तहत जिले की मासलपुर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच का मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया. प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें दिखने को मिली. ऐसा लग रहा था, जैसे हर ग्राम पंचायत पर मेला लगा है.
प्रातः 7:30 बजे से प्रारंभ हुआ मतदान शाम 5:30 बजे खत्म हुआ. इस दौरान मासलपुर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों मे 76.42 मतदान हुआ. इधर जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने भी रतियापुरा, भावली, मासलपुर पंचायतों में जाकर मतदान केन्द्रों का जायजा लिया.
उन्होंने पंच और सरपंच के हो रहे मतदान का निरीक्षण कर मतदान की गति के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने की अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही सभी अधिकारियों को मतदान को शांतिपूर्ण, पारदर्शिता और भयमुक्त होकर धर्य के साथ मतदान कराने और उसके पश्चात मतगणना कराने के लिए निर्देशित किया.