करौली.राजकीय पीजी महाविद्यालय और कन्या महाविद्यालय मे छात्रसंघ के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे है. कॅालेज परिसर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किये हुये है. चुनाव देने वाले छात्रों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. मतदान सुबह 8 बजे से लेकर 1 बजे तक चलेगा. सुबह 10 बजे तक राजकीय पीजी महाविद्यालय मे 14.26 मतदान हुआ. वहीं, राजकीय कन्या महाविद्यालय मे 11 बजे तक 16 फिसदी मतदान हुआ.
महाविद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मीकांत मीणा ने बताया की 4060 मतदाताओं के लिए आठ मतदान केंद्र बनाए गए हैं. परिचय पत्र देख कर ही मतदाताओं को प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं राजकीय कन्या महाविद्यालय में 696 छात्रा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगी. चुनाव में कोई बाधक नहीं बने इसके लिए प्रशासन ने भी भारी तादाद में पुलिस जवान तैनात किए हैं. राजकीय महाविद्यालय में चुनाव के लिए 50 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात किया गया है. विभिन्न थानों के थानाअधिकारी की भी यहां पर व्यवस्था की गई है.
पढ़ें- कोटा विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव स्थगित, ये है मामला