राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019: करौली में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान - karouli latest news

राजकीय पीजी महाविद्यालय और कन्या महाविद्यालय मे छात्रसंघ के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे है. कॅालेज परिसर के अंदर-बाहर पुलिस का जाब्ता तैनात है.

करौली न्यूज, राजकीय पीजी महाविद्यालय चुनाव, karouli news, karouli latest news

By

Published : Aug 27, 2019, 1:31 PM IST

करौली.राजकीय पीजी महाविद्यालय और कन्या महाविद्यालय मे छात्रसंघ के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे है. कॅालेज परिसर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किये हुये है. चुनाव देने वाले छात्रों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. मतदान सुबह 8 बजे से लेकर 1 बजे तक चलेगा. सुबह 10 बजे तक राजकीय पीजी महाविद्यालय मे 14.26 मतदान हुआ. वहीं, राजकीय कन्या महाविद्यालय मे 11 बजे तक 16 फिसदी मतदान हुआ.

करौली में शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा मतदान

महाविद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मीकांत मीणा ने बताया की 4060 मतदाताओं के लिए आठ मतदान केंद्र बनाए गए हैं. परिचय पत्र देख कर ही मतदाताओं को प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं राजकीय कन्या महाविद्यालय में 696 छात्रा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगी. चुनाव में कोई बाधक नहीं बने इसके लिए प्रशासन ने भी भारी तादाद में पुलिस जवान तैनात किए हैं. राजकीय महाविद्यालय में चुनाव के लिए 50 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात किया गया है. विभिन्न थानों के थानाअधिकारी की भी यहां पर व्यवस्था की गई है.

पढ़ें- कोटा विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव स्थगित, ये है मामला

आपको बता दें की महाविद्यालय में चारो पदों के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में है.. अध्यक्ष पद पर पांच उपाध्यक्ष पद पर चार महासचिव पद तीन और संयुक्त सचिव पद पर चार उम्मीदवार मैदान में है. इस हिसाब से महाविद्यालय में प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है.

पढ़ें-छात्रसंघ चुनाव 2019 : RU में अध्यक्ष और महासचिव पर त्रिकोणीय मुकाबला

राजकीय कन्या महाविद्यालय में चार पदों के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. अध्यक्ष पद पर दो उपाध्यक्ष पद पर दो महासचिव पद पर दो और संयुक्त सचिव पद पर दो उम्मीदवार मैदान में है. इस हिसाब से राजकीय कन्या महाविद्यालय में आमने-सामने का मुकाबला देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details