राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020ः नादौती पंचायत समिति में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न - rajasthan news

पंचायत आम चुनाव में द्वितीय चरण के तहत जिले की पंचायत समिति नादौती की 30 ग्राम पंचायतों में बुधवार 5 बजे तक लगभग 77 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान का समय समाप्ति के बाद भी कई जगह मतदाताओं की कतारें लगी हुई नजर आई. साथ ही मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. वहीं देर शाम तक सरपंच और पंच पद के प्रत्याशियों के रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी.

Karauli news, rajasthan news, करौली पंचायत राज चुनाव, मतदान शांतिपूर्ण रहा, नादौती पंचायत समिति
मतदान शांतिपूर्ण रहा

By

Published : Jan 22, 2020, 8:35 PM IST

करौली.पंचायत आम चुनाव में द्वितीय चरण के मतदान में जिले की पंचायत समिति नादौती की 30 ग्राम पंचायतों में प्रातः 8 बजे मतदान प्रारंभ हुआ और लगभग 5 बजे तक 77 प्रतिशत मतदान हुआ. सर्दी और कोहरे का असर होने के बाबजूद लोग सुबह से ही मतदान के लिए आना प्रारंभ हो गए. वहीं जैसे-जैसे धूप निकलना शुरू हुई लाइनों में लोगों की भीड़ लगने लगी और 10 बजे से ही लम्बी-लम्बी कतारें देखने को मिलने लगी.

करौली पंचायत राज चुनाव

नादौती में पंच और सरपंच के मतदान दिवस पर मतदान के प्रति ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखता नजर आ रहा था. प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें दिखने को मिली, ऐसा लग रहा था हर ग्राम पंचायत पर मेला लग रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मोहनलाल यादव, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, चुनाव पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजय ने प्रातः काल से ही मतदान केन्द्रो का जायजा लिया.

पढ़ेंः JLF को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव, अगले 5 दिन शहर का यूं चलेगा ट्रैफिक

वहीं उन्होंने पंचायत समिति नादौती की ग्राम पंचायत तालचिडा, राजाहेडा, बाडाराजपुर, दलपुरा, जीतकीपुर, रायसैना, गुढ़ाचंद्रजी का निरीक्षण कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है. साथ ही कार्मिकों को निष्पक्षता के साथ मतदान कराने के निर्देश दिए गए. उन्होंने मतदान दलों को पूर्ण सावधानी के साथ मतदान की गति बढाने के निर्देश भी दिए.

बड़ागांव में वृद्ध को व्हील चैयर पर बैठाकर लाए मतदान कराने-

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडागांव के मतदान केन्द्र पर लगभग 85 वर्ष से अधिक वृद्ध जिसके पैरों में चलने की शक्ति भी नहीं थी. उसके परिजन मतदान कराने के लिए व्हील चैयर पर लाए और उसके इस जज्बे को देखकर लोकतंत्र में मतदान का कितना महत्व है इसका पता चलता है. इस मतदाता के जज्बे को देखकर पुलिसकर्मी भी इसकी सहायता के लिए जुट पड़े और उसे प्राथमिकी से मतदान कराया. वहीं मतदाताओं ने बताया कि हमने विकास के नाम पर वोट दिया है.

रंग-बिरंगे परिधानों में महिलाएं सजधज कर मतदान करने आई-

नादौती में मतदान केन्द्रों पर मेले जैसा माहौल नजर आ रहा था. जब महिलाएं इकट्ठी होकर मतदान करने के लिए एक से दो किलोमीटर तक रंग-बिरंगे परिधानों से सजधज कर आ रही थी. उन महिलाओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह नजर आ रहा था. वहीं उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है.

पढ़ेंः रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर राजस्थान सरकार चिंतित, केंद्र को लिखा पत्र

पंचायत समिति क्षेत्र में 5 बजे तक लगभग 77 प्रतिशत हुआ मतदान-

जानकारी के अनुसार बडागांव में 83.46 प्रतिशत, बाड़ाराजपुर में 83.34, बागौर में 67.37, बरदाला में 81.74, भीलापाड़ा में 77.05, चिरावड़ा में 83.74, दलपुरा में 85.61, धारिया में 69.46, धौलेटा में 75.32, गढखेडा में 74.74, गढमोरा में 79.14, गुढाचन्द्रजी में 72.56, जीतकीपुर में 83.39, कैमा में 76.28, कैमला में 73.97, कैमरी में 75.73, कूंजेला में 76.51, मेंढेकापुरा में 77.68, नादौती में 73.67, पालनपुर में 75.68, राजाहेडा में 74.63, रलावता में 86.11, रायसना में 81.83, रौंसी में 70.08, शहर में 74.58, सलावद में 81.51, सोप में 72.30, तालचिडा में 80.52, तेसगांव में 75.77 और तिमावा में 80.56 प्रतिशत मतदान हो चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details