राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: नादौती में दूसरे चरण के लिए मतदान 22 जनवरी को, 1 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे सरपंच - nadauti panchayat samiti

नादौती पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में 22 जनवरी को ग्रामीण गांव की सरकार चुनेंगे. गांव की सरकार को चुनने में एक लाख 11 हजार 594 मतदाता सरपंच और पंच के भाग्य का फैसला करेंगे.

दूसरे चरण के लिए 22 को मतदान, 2nd phase panchayti election
दूसरे चरण के लिए 22 जनवरी को होगा मतदान...

By

Published : Jan 20, 2020, 1:02 PM IST

करौली.नादौती पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में पंचायती राज चुनाव के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने भी तैयारियां पूरी कर ली है. नादौती पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए 22 जनवरी को होने वाले चुनाव में 1 लाख 11 हजार 594 मतदाता मतदान करेंगे. जिसमें 60 हजार 206 पुरुष और 51 हजार 388 महिला मतदाता हैं.

दूसरे चरण के लिए 22 जनवरी को होगा मतदान...

अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ गांव ढाणियों में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. सरपंच पद के प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कोई हाथ जोड़ रहा है तो कोई पैर पकड़ कर विकास कराने के नाम पर वोट मांग रहा है. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मंगलवार को पोलिंग पार्टियां ग्राम पंचायतों के लिए जिला मुख्यालय से रवाना होंगी.

पढ़ें. अलवर: पंचायती चुनाव के तीसरे चरण को लेकर रिटर्निंग अधिकारियों को ट्रेनिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर मोहन लाल यादव ने बताया कि, पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के लिए नादौती पंचायत समिति के 30 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा और उसी दिन देर शाम तक सरपंच के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. सरपंच और वार्ड पंचों के चुनाव स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण से करवाने के लिए सभी नियुक्त जोनल, एरिया मजिस्ट्रेट, और पुलिस अधिकारी अपनी सजगता से कार्य करेंगे.

उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर पानी, छाया,बिजली, रैंप, टॉयलेट, दूरभाष की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को पाबंद कर दिया गया है. अधिकारियों द्वारा मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. एसपी अनिल कुमार ने बताया कि, चुनाव में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details