राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः एक सितंबर से होगा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का आयोजन, निर्वाचन विभाग ने तैयारियां की शुरू - करौली न्यूज

करौली जिले में एक सितंबर से भारत सरकार के निर्देशानुसार मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है.

Voter verification program, मतदाता सत्यापन कार्यक्रम

By

Published : Aug 31, 2019, 7:20 PM IST

करौली. जिले में एक सितंबर से भारत सरकार के निर्देशानुसार मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करौली जिले में एक सितंबर से मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जो 15 अक्टूबर तक चलेगा.

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का रविवार को होगा आयोजन

जिसके लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. रविवार को जिले में सभी जगह मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मतदाता खुद मतदाता सूची में सत्यापन करेंगे इसके अलावा बीएलओ भी घर-घर जाकर सत्यापन की प्रक्रिया करेगा. मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है आगामी पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी पात्र व्यक्तियों का मतदाता सूची में पंजीकरण करना.

पढ़ें-बजरी माफिया और पुलिस मुठभेड़ मामलाः दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का चलेगा केस...मृतकों के आश्रितों को मिलेगा 5-5 लाख

मतदाता सूचि में सत्यापन के लिये सात अधिकृत दस्तावेजों में से एक किसी भी दस्तावेज के आधार पर सत्यापन किया जाएगा. सत्यापन के दौरान मतदाता को संशोधन मे परेशानी आती है या वो खुद सत्यापन करना चाहता है तो निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है.

निर्वाचन अधिकारी ने कहा की संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. साथ ही रविवार को जिले के सभी विधानसभा मुख्यालय पर समारोह आयोजित कर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का शुभारंभ राजनैतिक दलों और मीडिया की उपस्थिति में किया जाए. सबंधित अधिकारी को कार्यक्रम के फोटोग्राफ और सूचना भेजने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details