करौली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें महिला पर एक व्यक्ति धारदार हथियार से हमला कर रहा है. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा चल रहा था. वीडियो में जो व्यक्ति महिला पर हमला कर रहा है वह सरकार टीचर है. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पढे़ं: बीकानेर में ऊंट तस्करी का आरोप, ट्रक में ठूंसकर ले जा रहे थे...
क्या है पूरा मामला
टोडाभीम विधानसभा के नादौती उपखंड के ढहरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. दोनों में पक्षों में कहासुनी के बाद सरकारी टीचर ने तैश में आकर महिला पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया. घायल महिला को गुढ़ाचंद्रजी के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
जमीन विवाद में महिला पर हमला वायरल वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. घटना के समय वहां मौजूद छोटे बच्चों ने इसका वीडियो बना लिया.