राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: 5 अगस्त को दीपदान करने की अपील...जानें - राजस्थान जोन की बैठक

करौली में 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर सोमवार को विप्र फॉउंडेशन राजस्थान जोन-1 D के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को पांच अगस्त को लोगों के घरों में अधिकाधिक दीपदान करने की अपील की.

करौली न्यूज, राजस्थान न्यूज, karauli news, rajasthan news
विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन की बैठक,5 अगस्त को कार्यकर्ता करेंगे दीपदान

By

Published : Aug 3, 2020, 4:00 PM IST

करौली. जिले में सोमवार को विप्र फॉउंडेशन राजस्थान जोन-1 D के पदाधिकारियों की ओर से बैठक आयोजित हुई. साथ ही यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को पांच अगस्त को सभी के घरों में अधिक से अधिक दीपदान करने की अपील की.

प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि 5 अगस्त को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का शुभारंभ होगा. यह सभी के लिए अत्यंत हर्ष और खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि जन-जन के आराध्य देव भगवान श्रीराम के जन्मस्थान पर इस पुनीत कार्य का शुभारंभ होगा.

उन्होंने बताया कि जोन-1D के पांचों जिलों में जैसे, करौली, भरतपुर, सवाई माधोपुर,धौलपुर व अलवर में विप्र फॉउंडेशन के सभी पदाधिकारियों से अपील की गई है. जिसमें सभी से 5 अगस्त को सपरिवार सहित भगवान श्रीराम की पूजा करने की अपील की गई है, साथ ही कहा गया है कि सभी मिलकर रंगोली बनाए और शाम को 7 बजे अपने-अपने घरों पर कम से कम 5 दीपक जरूर जलाएं.

पढ़ें:सियासी संकट के बीच गहलोत सरकार का ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर भारी फेरबदल, 57 IFS और 31 RAS का तबादला

वहीं, प्रदेश संगठन महामंत्री शांतनु पाराशर ने बताया कि करौली जिले में जिलाप्रभारी विपिन कुमार शर्मा, भरतपुर जिले में प्रभारी दयाचंद पचौरी, धौलपुर जिले में जिलाध्यक्ष हरिनिवास प्रधान, सवाईमाधोपुर जिले में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा,

महिलाप्रकोष्ठ में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विमला शर्मा, युवाप्रकोष्ठ में प्रदेशाध्यक्ष इंदुशेखर शर्मा, शैक्षिक प्रकोष्ठ में प्रदेश संयोजक अजय कुमार शर्मा, विप्र फॉउंडेशन के सभी प्रदेश, जिला व चैप्टर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को सूचित किया गया है कि सभी अधिकाधिक घरों में दीपदान कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details