राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में बिजली समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

करौली में बिजली समस्या से परेशान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष जताया. जहां ग्रामीणों ने अधिकारियों से शीघ्र ही समस्या का समाधान करने की मांग की है.

rajasthan news, karauli news, राजस्थान न्यूज, करौली न्यूज
करौली में बिजली समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 26, 2020, 8:00 PM IST

करौली.जिले के भंडारी बैरुनी गांव में बिजली समस्या से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष जताया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने अधिकारियों से शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि, गांव के आबादी क्षेत्र में सप्ताह भर पहले बिजली का तार टूट गया था.

करौली में बिजली समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जिसकी शिकायत ग्रामीणों की ओर से कई बार की गई. जिसेके बावजूद बिजली विभाग की ओर से अभी तक ठीक नहीं किया गया है. जिससे कोई भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि, इससे पहले भी गांव में बिजली के तार से घटना हो चुकी है. जिसमें एक महिला का पैर भी चोटग्रस्त हो चुका है.

पढ़ें:Rajasthan Highcourt ने मेडिकल ऑफिसर भर्ती की चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थी को शामिल नहीं करने पर मांगा जवाब

इसके बावजूद बिजली विभाग लापरवाही बरत रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि, संबंधित लाइनमैन को इस संबंध में कई बार अवगत करा दिया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि, करीब सप्ताह भर से बिजली नहीं आने के कारण पेयजल समस्या के साथ ही गर्मी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें:स्कूल व्याख्याता भर्ती में वरिष्ठता और परिलाभ नहीं देने पर शिक्षा अधिकारियों को नोटिस

जिसके बाद ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर उनकी समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन पर मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details