राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः मतदान के प्रति ग्रामीणों में दिखा उत्साह, हर बूथ पर नजर आईं लम्बी-लम्बी कतारें

जिले के करौली सपोटरा मंडरायल पंचायत समितियों के 92 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें दिखने को मिली, वहीं शाम 5 बजे तक करौली पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों में 73 50 प्रतिशत मतदान हुआ. मंडरायल पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में 70.89 प्रतिशत मतदान हुआ. सपोटरा पंचायत समिति की 36 ग्राम पंचायतों में 71.77 प्रतिशत मतदान हुआ.

पंचायत राज चुनाव 2020, Panchayat Raj Election 2020
मतदान के प्रति ग्रामीणों में दिखा उत्साह

By

Published : Jan 17, 2020, 7:21 PM IST

करौली. पंचायत आम चुनाव, 2020 के तहत जिले की पंचायत समिति करौली, सपोटरा और मण्डरायल की 92 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के मतदान दिवस पर मतदान के प्रति ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया. प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें दिखने को मिली, ऐसा लग रहा था कि हर ग्राम पंचायत पर मेला लग रहा है.

मतदान के प्रति ग्रामीणों में दिखा उत्साह

शाम 5 बजे तक करौली पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों में 73 50 प्रतिशत मतदान हुआ. मंडरायल पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में 70.89 प्रतिशत मतदान हुआ.सपोटरा पंचायत समिति की 36 ग्राम पंचायतों में 71.77 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 5 बजे बाद भी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी रही.

पढ़ेंः 55 साल पहले पति निर्विरोध सरपंच बने, अब 97 साल की विद्या देवी लड़ रहीं चुनाव

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मोहनलाल यादव ने भी दर्जनों पंचायतों मे जाकर मतदान केन्द्रो का जायजा लिया. उन्होंने निरीक्षण कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. साथ ही कार्मिकों को निष्पक्षता के साथ मतदान कराने के निर्देष दिए. आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को महिलाओं की पहचान करने के बाद ही मतदान कराने के निर्देष दिए गए. जिससे मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न हो.

बेटा अपनी मॉ को मतदान के लिए लाया गोद में उठाकर

ससेडी मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की भीड़ काफी नजर आ रही थी. वहीं एक बेटा अपनी बूढ़ी मॉं को गोद में उठाकर मतदान कराने के लिए लाया. जब वह मतदान कराने अपनी मां को लेकर कैम्पस में घुसा तो लम्बी-लम्बी कतारों में लगे मतदाताओं ने रास्ता देकर मतदान कराने में सहयोग किया.

रंग-बिरंगे परिधानों में महिलाएं सजधज कर मतदान करने पहुंची

मतदान केन्द्रों पर उत्सव जैसा माहौल नजर आ रहा था. जब महिलाएं इकट्ठी होकर मतदान करने के लिए एक से दो किलोमीटर तक रंग-बिरंगे परिधानों से सजधज कर आ रही थी. उन महिलाओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह नजर आ रहा था. जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि हम वोट डालने आए हैं. यह हमारा अधिकार है.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ः पंच और सरपंच पद के प्रथम चरण के लिए मतदान पूरा, कई सरपंच प्रत्याशी कर रहे जीत के दावे

विकास पुरुष को दिया है हमने वोट

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि हमने विकास के नाम पर मतदान किया है. हमने ऐसे प्रत्याशी को वोट दिया है. जो गांव में विकास करेगा और भ्रष्टाचार को खत्म करेगा. गांव का शिक्षा के क्षेत्र में विकास करेगा. ग्रामीणों की पानी, बिजली और सड़क समस्या का समाधान करेगा. उसके लिए हम मतदान करने आए हैं. ग्रामीणों ने कहा कि विकास पुरुष के नाम पर हमने हमारे मत का प्रयोग किया है. जिसके सर पर सरपंच का ताज सजेगा वह गरीबों की जरूर सुनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details