करौली. पंचायत समिति की ग्राम पंचायत के रघुवंशी गांव मोहनपुर में रास्ते की जर्जर हालत और पानी भरा रहने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीणों ने शीघ्र समस्या का समाधान की करने की मांग भी की.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत रघुवंशी के गांव मोहनपुर में रास्ते की जर्जर हालत होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.उन्होंने कहा की मोहनपुर गांव से होकर सैकड़ों गांवों का रास्ता गुजरता है. लेकिन रास्ते की हालत जर्जर होने की वजह से पैदल राहगीरों और वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ेंः परिवहन विभाग के सामने बड़ी चुनौती, राजस्व पूरा करने के लिए अर्जित करने होंगे प्रतिदिन 31 करोड़
रास्ते में गहरे गड्ढे और पानी भरा होने की वजह से आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे है. वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस मामले में कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण गांव में रास्ते के हालात नहीं बदले. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने हमारी समस्या का जल्दी ही समाधान नहीं किया तो ग्रामीण आंदोलन पर मजबूर होंगे. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.